Home हिंदी Nagpur | डॉ. जेरस्टीन वॉचमेकर संभालेंगी रोटरी क्लब ऑफ नागपुर की कमान

Nagpur | डॉ. जेरस्टीन वॉचमेकर संभालेंगी रोटरी क्लब ऑफ नागपुर की कमान

राखी भाटिया को सचिव, नमिता शर्मा को उपाध्यक्ष तथा अशोक मृग को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

सचिव – राखी भाटिया

नागपुर ब्यूरो : सामाजिक संस्था ” रोटरी क्लब ऑफ नागपुर” की वर्ष 2021-22 की नई समिति का गठन गुरुवार 1 जुलाई को जिला गवर्नर रमेश मेहर की उपस्थिति में डिजिटल मंच पर किया जाएगा।

नई समिति के कार्यवाहन हेतु निर्वाचित सदस्य- अध्यक्ष पद पर डॉ. जेरस्टीन वॉचमेकर , सचिव पद पर राखी भाटिया, निर्वाचित अध्यक्ष- नीलोफर राणा, उपाध्यक्ष- नमिता शर्मा , कोषाध्यक्ष -अशोक मृग ,संयुक्त सचिव -डॉ. राहुल चौधरी, सर्जेंट एट आर्म पद पर कुसुम पांडे, निर्देशक पद पर संजय सिंह,डॉ. हरीश वरभे,अंजूली मिनोचा, मनीषा कपूर, हर्षित जैन, अनिरुद्ध राईच तथा तत्काल पूर्व अध्यक्ष संदीप धोडपकर है।

आर आई डिस्ट्रिक 3030 में प्राचीन एवं विशालतम संस्था के रूप में मौजूद यह संस्था समाज सेवा के स्तर पर अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं को करती आ रही है जिनमें–
लोक बिरादरी प्रकल्प चिकित्सा सेवा शिविर, हेमलकसा, महात्मा गांधी हॉस्पिटल उतावली, मेलघाट, दिव्यांग बालकों के लिए “उड़ान”क्रीडा स्पर्धा, रक्तदान शिविर , वा़ॅकाथोन प्रतिस्पर्धा, कैरियर गाईडेंस तथा लाइफ स्किल परियोजना (जीविका उपार्जन योजना), माइक्रो क्रेडिट फॉर वूमेन एंपावरमेंट प्रोजेक्ट्स (महिला सशक्तिकरण योजना), प्रोजेक्ट न्यूट्रिशन, वाटर शेड प्रोजेक्ट, इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज, वृक्षारोपण कार्यक्रम, *एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल, स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन तथा सिविल अवेयरनेस आदि अनेक कार्यक्रम इस संस्था द्वारा प्रतिवर्ष किए जाते हैं.

सेवा के अन्य क्षेत्र जैसे कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में सहयोग,ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने हेतु समीपवर्ती केंद्र की व्यवस्था तथा एनएमसी की सहायता से हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध करवाना। साथ ही मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागृति बढ़ाना एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करके उनको सही दिशा में सहयोग करना आदि अनेक विषयों पर गत वर्ष कार्य किये गए. इस वर्ष की आर आई थीम” सर्व टू चेंज लाइव “को ध्यान में रखते हुए तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस संस्था की नई समिति, समाज के लाभ एवं सहयोग में नई योजनाओं को कार्यान्वित करके समाज को सहयोग करेगी.

 

Previous articleBlood Donation । ४ जुलै ला बेसा येथे “रक्ताचं नातं” रक्तदान शिबिराचे आयोजन
Next articleMaharashtra | “पवार आनंदी, मुख्यमंत्र्यांचा आत्मविश्वास वाढलाय, सरकार 5 वर्षे पूर्ण करणारच”
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).