Home हिंदी आयुष्मान ने बताया ‘आत्मनिर्भर भारत’ का नजरिया, स्थानीय तकनीशियनों के साथ की...

आयुष्मान ने बताया ‘आत्मनिर्भर भारत’ का नजरिया, स्थानीय तकनीशियनों के साथ की शूटिंग

917

आयुष्मान खुराना खुले तौर पर इस बात को स्वीकार करते हैं कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नए सिरे से कामकाज की शुरुआत होनी चाहिए। भारत में पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट मिलने के साथ ही उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. उनका मानना है कि लोगों को काम पर वापस लौटना ही पड़ेगा और अपने घर के आस-पास कामकाज की शुरुआत करने से उन्हें अपना भरोसा वापस मिलेगा क्योंकि अब हम सभी के लिए कोरोना वायरस के साथ जीने के इस नए तरीके से तालमेल बिठाना जरूरी हो गया है।

आयुष्मान इन दिनों चंडीगढ़ में हैं और यहां उन्होंने तीन बैक-टू-बैक नए एंडोर्समेंट कैंपेन की शूटिंग की है. वह अक्टूबर में जाने-माने फिल्म मेकर अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए भी तैयार हैं, जो प्रोग्रेसिव लव स्टोरी पर आधारित होगी।

 

Previous articleपुणे रेल्वे स्थानकाचं प्लॅटफॉर्म तिकीट 50 रुपये!, रेल्वे म्हणते डिस्टेंसिन्ग साठी वाढ
Next articleवर्ल्ड फोटोग्राफी डे : इन वेबसाइट पर मोबाइल फोटो अपलोड कर कमाएं पैसे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).