Home Woman Nagpur | प्रांतिक तैलिक महासभा महिला आघाडी ने रमाई जयंती मनाई

Nagpur | प्रांतिक तैलिक महासभा महिला आघाडी ने रमाई जयंती मनाई

968

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा नागपुर ग्रामीण महिला आघाडी की ओर से रविवार, 7 फरवरी को चांदनी हॉल, कामठी रोड, में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय रमाई जयंती, संक्राति मेला, सत्कार समारोह व महिला आघाडी की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति बावनकुले ने की.

इस दौरान अतिथी के रुप में निशा टेकचंद सावरकर , वंदना चांदेकर, रतनमाला पिसे (सौसर), नयना झाडे विभागीय अध्यक्ष, मंगला मस्के, रेखा भोंगाङे, सविता कुल्लरकर, माकडे ताई, प्रांजल भोंगाड़े, मोहन माकडे, राधेश्याम हटवार, मनिष कारेमोरे, भनारे, डॉ अंशुजा किम्मतकर उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम के दौरान उपमहापौर मनिषा धावङे का सत्कार किया गया. कार्यक्रम के दौरान 28 फरवरी को नाशिक की सभा में उपस्थित रहने की अपील भी की गई. अतिथियो ने उपस्थित महिलाओ का मार्गदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता, मकर संक्रांती, गुडिया प्रतियोगिता ली गई . मोनाली जिभकाटे ने रंगोली द्वारा भ्रण हत्या पर जाग्रुक करने का संदेश दिया गया. रंजना उमाटे, ज्योति माकडे को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार दिया गया. नई कार्यकारणी में ज्योति गभणे, चंदा माकडे, मंगला कारेमोरे, रजनी भनारे, प्रतिमा माकडे, चेतना बावनकुले, वंदना वाडीभस्मे, यमुना बावनकुले, अनुसया वैरागडे, कुंदा बावनकर, वीणा रघटाटे, मुक्ता कारेमोरे, वनिता नाटकर, आरती कुल्लरकर, रिन्कू वंजारी, पिन्की माकडे, कांचन लेन्डे, स्वाती वंजारी, जयश्री गभणे, दुर्गा रोकडे, छबी रोकडे, पूजा सावरकर को शामिल किया गया है. संचालन प्रतिमा रोकडे, प्रास्ताविक चेतना बावनकुले और आभार रजनी भनारे ने किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष मंजू कारेमोरे ने किया.

Previous articleआत्मनिर्भर | प्लास्टिक कपला बिस्किट कपचा पर्याय देणारे ‘थ्री इडियट्स’
Next articleFarmer Protest | शेतकरी आंदोलनाबाबत सेलिब्रिटींनी केलेल्या ट्वीटची चौकशी होणार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).