Home Education #Nagpur | सफल रही असरा फाउंडेशन की छात्रवृत्ति परीक्षा

#Nagpur | सफल रही असरा फाउंडेशन की छात्रवृत्ति परीक्षा

दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों ने लिया भाग, 30 लोगों का होगा चयन

नागपुर ब्यूरो: असरा फाउंडेशन की छात्रवृत्ति परीक्षा, मोमिनपुरा स्थित इस्लामिया हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में आयोजित की गई. दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया. करीब 155 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

इस स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से 30 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित विद्यार्थियों की जेईई (JEE) की कोचिंग की 35% फीस का भुगतान संस्था द्वारा किया जाएगा.

स्कॉलरशिप परीक्षा के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इस्लामिया हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज आफ साइंस के प्राचार्य अब्दुल सत्तार मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्राचार्य अब्दुल सत्तार ने विभिन्न करियर विकल्प के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अजीज सोलंकी ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना और जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करना है. खराब आर्थिक स्थिति का असर किसी भी स्टूडेंट की पढ़ाई पर नहीं होना चाहिए. इस दिशा में संस्था के प्रयास निरंतर जारी है.

फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर ओवेस हसन ने बताया कि 2 घंटे के इस स्कॉलरशिप एग्जाम में 100 अंक का गणित विषय और 100 अंक का विज्ञान विषय शामिल था. 15 मई को इस स्कॉलरशिप एग्जाम के नतीजे घोषित किए जाएंगे. शीर्ष 30 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

कार्यक्रम का मंच संचालन जावेद शेख ने किया. इस अवसर पर असरा फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.