Home हिंदी Election 2020 | नागपुर में अब 19 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

Election 2020 | नागपुर में अब 19 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

874

इलेक्शन डेस्क, नागपुर : मंगलवार को नाम वापस लेने के दिन कुल 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लेने के बाद अब नागपुर स्नातक सीट के चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है. मैदान में अब कुल 19 उम्मीदवार बचे है. सभी के नसीब का फैसला अब 1 दिसंबर को होने जा रहे मतदान के बाद होगा.

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के लिए कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से 5 नाम तकनीकी खामियों के चलते खारिज कर दिए गए. शेष बचे उम्मीदवारों में से 7 ने मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नाम वापस ले लिए है.

ये नाम हुए वापस

निर्दलीय उम्मीदवार संदीप जोशी, लोकभारती के किशोर वरंभे, गोकुलदास पांडे, धर्मेश फुसाटे, रामराव चव्हान, शिवाजी सोनसरे, सच्चिदानंद फुलेकर ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है.

ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में

नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद अब विधान परिषद चुनाव के मैदान में कुल 19 उम्मीदवार शेष रह गए है. इनमें संदीप जोशी, अभिजित वंजारी, नितिन रोंघे, राजेंद्र चौधरी, राहुल वानखेडे, अधि. सुनीता पाटिल, अजय तायवाडे, अतुलकुमार खोब्रागडे, अमित मेश्राम, नितेश कराले, प्रकाश रामटेके, प्रशांत डेकाटे, मो. शाकीर, राजेंद्र भुतडा, विनोद राऊत, वीरेंद्र कुमार जायस्वाल, शरद जीवतोेडे, संगीता बढ़े, संजय नासरे शामिल है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.