Home हिंदी Diwali Milan | राकांपा का दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम

Diwali Milan | राकांपा का दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम

1390

नागपुर ब्यूरो : राष्ट्रवादी कांग्रेस नागपुर शहर ने जैन कलार समाज भवन, रेशमबाग में “दिवाली स्नेह मिलन” का आयोजन किया. दीपावली पर्व पर पदाधिकारियों के उत्साह को दोगुना करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और पूर्व मंत्री रमेश चंद्र बंग को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम शुरू होने से पहले शहीद जवान भूषण सतई को श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्ज्वलित करते हुए, गणमान्य लोगों ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग इस त्योहार को खुशी के साथ मनाते हैं.

“दिवाली ” प्रकाश, आनंद, उत्सव, प्रेम, दोस्ती और मानवता से भरा हुआ त्योहार है. जो दीपक अंधकार को दूर करता है और प्रकाश के अस्तित्व को बनाता है उसे अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. दिवाली मिलन कार्यक्रम शहर के कोषाध्यक्ष बीरेंद्र यदुका के सौजन्य से था और कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रवक्ता श्रीकांत शिवनकर ने किया था. आयोजन के दौरान नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया और पदाधिकारी, जैन कलार समाज के शेखर आदमने, रविकांत हरड़े और संचालक, महाराष्ट्र मसाला संगठन की ओर से प्रकाश कटारिया, दिलीपजी ठकराल और पदाधिकारी, नाग विदर्भ टी मर्चेंट एसोसिएशन के शम्भुजी टेकड़ीवाल, प्रयास संगठन की ओर से कार्तिक शेंडे , चंद्रशेखर तिड़के कई सामाजिक संगठन, संस्थाओं के पदाधिकारियोंने मुलाकात कर गृहमंत्री अनिल देशमुख का स्वागत किया.

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष शब्बीर अहमद विद्रोही, प्रकाश गजभिये, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर बालबुधे, बजरंग सिंह परिहार, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सेवादल जनाबजी मस्के, दिलीप पनकुले, ग्रामीण अध्यक्ष बाबा गुजर, ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष राजू राउत, राजभाऊ ताकसांडे , धनराज फुसे, सुरेश गुड्घे पाटिल, महादेवराव फुके, नूतन रेवतकर, विशाल खांडेकर, अशोक काटले, रविन्द्र इटकलेवार, शैलेन्द्र तिवारी, वर्षाताई श्यामकुले जैसे शहर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleGadchiroli | पदवीधर आणि बेरोजगारांच्या समस्या गंभीर्याने सोडविणार : संदीप जोशी
Next articleElection 2020 | नागपुर में अब 19 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).