Home Education किसान पुत्र साकिब ने पेश की मिसाल, बिना कोचिंग के एमबीबीएस में लगा...

किसान पुत्र साकिब ने पेश की मिसाल, बिना कोचिंग के एमबीबीएस में लगा नंबर

3

अमरावती ब्यूरो : संघर्ष और लगन से सपने पूरे किए जा सकते हैं. यह साबित किया है दर्यापुर तहसील के ग्राम सासन बु. के मोहम्मद साकिब अ. सलीम देशमुख ने. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले साकिब का चयन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, गढ़चिरोली में एमबीबीएस कोर्स के लिए हुआ है. यह उपलब्धि केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि अब तक सासन बु. से किसी का भी एमबीबीएस में चयन नहीं हुआ था.

साकिब ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा में अपेक्षित अंक न मिलने पर हार नहीं मानी. उन्होंने एक साल तक दृढ़ संकल्प के साथ स्व-अध्ययन किया और दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की. खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम किसी भी तरह की कोचिंग के बिना हासिल किया. साकिब के पिता अ. सलीम देशमुख किसान हैं और मां समीना देशमुख गृहिणी. घर में कोई भी उच्च शिक्षित नहीं है, फिर भी परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया. दर्यापुर में 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले साकिब का कहना है कि मजबूत इरादा और अनुशासन हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं.

उनकी यह कहानी गांव और जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है. यह संदेश देती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है. साकिब ने कहा कि वे डॉक्टर बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने मेहनत करने का निश्चय किया था. आज उनका सपना सच हो गया है. इस उपलब्धि में घर के हर सदस्य का सहयोग महत्वपूर्ण रहा.