Home हिंदी Diwali | आदिवासियों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाई दीपावली

Diwali | आदिवासियों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाई दीपावली

867

नागपुर ब्यूरो : विधायक गिरीश व्यास की संकल्पना से पं. बच्छराज स्मृती प्रतिष्ठान, आमदार गिरीश व्यास मित्र परिवार एवं समर्पण सेवा समिती द्वारा विगत कई वर्षो से आदिवासी गांवों में जाकर दीपावली मनाई जा रही है. बुधवार दिनांक (11 नवंबर) को कोहला झोपडी, (ग्रा.प. बोरगांव लांबट) के 35 आदिवासी परिवारों को दीपावली के उपलक्ष में कपड़े, मिठाई, फटाकों के साथ-साथ भेंट वस्तु, तेल, घी, दीया, बाती, लक्ष्मी जी का फोटो, शक्कर, गुड, लाही -बताषा, इत्यादि वस्तु भेंटस्वरूप दी गई.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक सुधीर पारवे, पूर्व जि.प.स. जयकुमार वर्मा, श्रीमती शालु मेडुले पूर्व सभापती पं.स. उमरेड, ज्ञानेष्वर भोयर उप. सभापती, कु.उ. उमरेड, श्रीमती सरिता मुळे उपसरपंच बोरगांव (बु.), श्रीमती सुनंदा उकुडे सरपंच (ग्रा. पं. बेला), राजेष चिपड़ा, नरेश जुम्मानी, सतीष जैन, रमेष जसोरे, अनिल वंजारी, नंदकिषोर अग्रवाल, डाॅ. शिरीष चांडक, महेन्द्र गुप्ता, नामदेव ठाकरे, भास्कर पराते, गिरधारी निमजे, विजय धकाते, प्रज्ञा अवचट, राम शेंडे, नरेश गडेकर, सुप्रीत भोयर उपसरपंच (सावंगी), श्रीमती दिव्या जुम्मानी, श्रीमती शोभा चांडक, किशोर पाटील, ओम चैधरी, पंकज येलेकर, अश्वीन निमजे, रूपेश निमजे, किशोर हजारे, प्रशांत नागोसे व सभी नागरिकगण उपस्थित थे.

उमरेड सर्कल के भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा और कार्यकर्ताओं ने इस गांव का सर्वे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleNagpur News Bulletine | मास्क न लावणा-या 205 नागरिकांकडून दंड वसूली
Next articleDiwali | कुछ खास तरह से सजाएं दीए, झिलमिल होगा आपका आंगन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).