Home हिंदी इस साल आग्याराम देवी मंदीर में ऐसी मनेगी अश्वीन नवरात्री

इस साल आग्याराम देवी मंदीर में ऐसी मनेगी अश्वीन नवरात्री

818

नागपुर ब्यूरो : नगर देवी के नाम से विख्यात श्री. आग्याराम देवी मंदीर ट्रस्ट द्वारा आगामी 17 अक्टूबर 2020 को नवरात्री उत्सव का प्रारंभ होगा. नवरात्री 17 अक्टुबर 2020 से प्रारंभ होकर 24 अक्टुबर तक चलेगी. इस वर्ष मंदीर के मुख्य प्रवेश द्वार से ही दर्शन हो पायेंगे. प्रति वर्ष अखंड ज्योत जो 3000 तक लगती है वो नही स्वीकारी जायेगी. इस वर्ष एक ही अखंड ज्योत शुद्ध घी की प्रज्वलित होगी उसके भी दर्शन आनलाईन हो पायेंगे. ऐसी जानकारी श्री. आग्याराम मंदीर ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक गिरीश व्यास ने दी है.

इस हेतु आयोजित ट्रस्ट की बैठक में निर्णय हुआ जिसमें हरीओम अग्रवाल सचिव, सुरेश तिवारी उपाध्यक्ष, विकास पेटकर कोषाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र पिल्लारे एवं विनोद आष्टीकर तथा पूर्व उपाध्यक्ष गिरजाशंकर अग्रवाल उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleअत्याचार के विरुद्ध भाजपा का नागपुर में धरना आंदोलन
Next articleआईएएस अफसर ने शेयर की स्कूलों की ऐसी तस्वीरें, आप भी देखते रह जाएंगे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).