Home हिंदी अत्याचार के विरुद्ध भाजपा का नागपुर में धरना आंदोलन

अत्याचार के विरुद्ध भाजपा का नागपुर में धरना आंदोलन

775

नागपुर ब्यूरो : राज्य में महिला और नाबालिकों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को संविधान चौक परिसर में धरना आंदोलन किया. प्रदेश सचिव अर्चना डेहनकर, शहर अध्यक्ष डॉ. कीर्तिदा अजमेरा, प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री अश्वनीताई जिचकार, संध्या गोतमारे, प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री शिवाणी दाणी ने इस आंदोलन का संयुक्त नेतृत्व किया.


महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत रोके : चंद्रशेखर बावनकुले


इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने आरोप किया कि गृहमंत्री के अपने शहर में ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने लगी है. इस समय महिलाओं ने यह चेतावनी दी कि शहर में यदि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार तुरंत नहीं रोके गए तो इसके खिलाफ शहर के सभी पुलिस थानों के बाहर आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा विभिन्न मांगों का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया.

इस आंदोलन में दिव्या धुरड़े, निताताई ठाकरे, वनिता ताई कानड़े, सीमा ढोमने, अनुसूया गुप्ता, संध्या ठाकरे, काकी गुजर, संगीता गिरे, वंदना शर्मा, पूजा तिवारी, अनसूया गुप्ता, वर्षा चौधरी, मनीषा काशिकर, गीता पर्डीकर, रेखा नीमजे, कल्पना पजारे, वंदना यंगटवार, श्रद्धा पाठक, प्रगति पाटिल, सना खान, जिले की ल्ह्या की महामंत्री माया पाटिल ,प्रतिभा गावड़ी, शुभांगी गायधने, शिक्षण सभापति वंदना मुडे, अर्चना मुडे, ललीता राउत, अनिता गुप्ता, छाया कराडकर, सुलोचना झाड़े ताई, (पूर्व सरपंच) स्वाति उईके, लीलते दुधनकर, सरपंच सुनंदा नैताब, सरपंच डोकरमारे ताई, सुनंदा नगपुरे, संध्या दुधनकर,निकिता भोयर, राउत ताई, नागोसे ताई, गवड़ी ताई, अरुणा हजारे, रेणुका कामबड़ी नगरसेविका, माधुरी एंगड़े, कल्पना महल्ले, आसावरी देशमुख


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleसिटी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार
Next articleइस साल आग्याराम देवी मंदीर में ऐसी मनेगी अश्वीन नवरात्री
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).