Home हिंदी आईपीएल 2020 : टी-20 में 250 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बनें...

आईपीएल 2020 : टी-20 में 250 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बनें धोनी

1372

आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए. सीएसके (CSK) की ओर से कप्तान धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एमएस धोनी ने आईपीएल करियर में बतौर 100 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल में विकेटकीपर के द्वारा 100 कैच या उससे ज्यादा कैच लेने वाले धोनी दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है. कार्तिक ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 109 कैच लिए हैं.

बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच में धोनी ने 2 कैच लपककर आईपीएल में 100 कैच बतौर विकेटकीपर पूरे किए हैं. धोनी ने मैच में पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या का कैच लपकने का कमाल किया. आरसीबी के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 95 कैच लिए हैं.

उल्लेखनीय है कि 15 महीने के बाद धोनी क्रिकेट के मैदान पर लौटे हैं. इससे पहले आखिरी बार धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दिए थे. इसके साथ-साथ धोनी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं. धोनी ने 318 टी-20 मैच में बतौर विकेटकीपर 250 शिकार करने का कमाल कर दिखाया है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? अबतक नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleफूड : वड़ा पाव की तर्ज पर गुजराती ने बना डाला आइसक्रीम पाव
Next articleआईपीएल 2020 : “इडली ने फिर एक बार वड़ा पाव को हरा दिया”
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).