Home Nagpur #Nagpur | खादी ग्रामोद्योग भवन के नूतनीकरण का उद्घाटन

#Nagpur | खादी ग्रामोद्योग भवन के नूतनीकरण का उद्घाटन

562

नागपुर ब्यूरो: खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ )  विनित कुमार के कर कमलोद्वारा आज नागपुर के खादी ग्रामोद्योग भवन के नूतनीकरण का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर संस्था सचिव बनसोड, खादी और ग्रामोद्योग आयोग नागपुर के निदेशक राघवेंद्र महिंद्रकर, संस्था के सभी सदस्यगण , केवीआयसी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे.