Home हिंदी पुण्यतिथि : मेजर सुरेंद्र देव और अतुलचंद्र कुमार को याद किया

पुण्यतिथि : मेजर सुरेंद्र देव और अतुलचंद्र कुमार को याद किया

1187

नागपुर : 1965 के भारत-पाक युद्ध के नायक मेजर सुरेंद्र देव की पुण्यतिथि और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी विश्वासपात्र अतुल चंद्र कुमार को नागपुर के धंतोली पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान याद किया गया.

कोविड -19 संक्रमण की वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात उप क्षेत्र, गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर कामठी के कुछ सैन्य कर्मियों की न्यूनतम उपस्थिति, दिवंगत मेजर देव के परिवार के सदस्यों (पत्नी अनुराधा, पुत्र अश्विन) के साथ किया गया था। इस समय सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार सौम्यजीत ठाकुर भी उपस्थित थे.

मेजर देव 86 लाइट आर्टिलरी रेजिमेंट के थे और 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना के एक ऑपरेशन में शहीद हो गए थे. जिसमें उन्होंने अनुकरणीय वीरता दिखाई थी. उनके परिवार के सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ता ने शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित की.

——————
ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी का जन्मदिन आज : राष्ट्रपति कोविंद, राहुल गांधी सहित अनेकों ने की दीर्घायु की कामना
———————–

नागपुर में अब अगले चार शनिवार, रविवार जनता कर्फ्यू
———————-

नागपुर का एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा के लिए तैयार
———————-

नागपुर के सीताबर्डी में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, हुआ सफाया
———————-

Previous articleनागपुर के सीताबर्डी में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, हुआ सफाया
Next articleभारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने के लिए पंजाबी गाने बजा रहा चीन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).