Home हिंदी जानकारी : क्या आपको भी चाहिए अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर,...

जानकारी : क्या आपको भी चाहिए अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर, ऐसे करें अप्लाई

894

मुंबई ब्यूरो : आजकल गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर लेने का क्रेज है. हर कोई अपनी गाड़ी के लिए फैंसी या फिर वीआईपी नंबर लेना चाहता है. कई लोग अपने लक के हिसाब से भी नंबर लेते हैं. लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस बारे में जानते हैं कि वीआईपी नंबर आखिर लेते कैसे हैं. तो चलिए आज ‘आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम’ आपको बताटा है कि फैंसी या फिर वीआईपी नंबर आखिर कैसे ले सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं वीआईपी नंबर

  1. गाड़ी का वीआईपी नंबर लेना है तो सबसे पहले आप वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएंगे.
  2. इसके बाद ऑनलाइन मैन्यू पर जाकर फैंसी नंबर पर क्लिक करेंगे.
  3. क्लिक करने के बाद पेज खुलेगा, यहां पर न्यू पब्लिक यूजर पर क्लिक करके एक यूजर आई जनरेट करना होगा.
  4. इसके लिए आपको मांगी गई डिटेल भरनी होगी. इतना करने के बाद यूजर आईडी बन जाएगी.
  5. अब यूजर आईडी लॉग इन करने के बाद एक इंटरफेस खुलेगा.
  6. यहां पर जाकर नंबर का अमाउंट लिखा होगा.
  7. अब नंबर सेक्शन पर क्लिक करके अपने नियरबाय (करीबी) आरटीओ को सलेक्ट करना होगा.
  8. इतना करने के बाद आपको व्हीकल कैटेगरी सलेक्ट करनी होगी.
  9. अब आपसे व्हीकल सीरीज के बारे में पूछा जाएगा. आप अपनी पसंद की सीरीज को चुन सकते हैं.
  10. इसके बाद आपके सामने फैंसी नंबर की लिस्ट आ जाएगी और इसके सामने इनकी कीमत भी लिखी होगी.
  11. अब आपको Continue to register पर क्लिक करना होगा.
  12. इतना करने के बाद एक फॉर्म आपके सामने आएगा जिसे आपको भरकर सबमिट करना होगा.
  13. इसके बाद आप नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं.
  14. पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी, इसके बाद ये नंबर आपके लिए रजिस्टर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-
कोरोना चा संसर्ग टाळण्यासाठी ऑनलाइन क्लासेस अत्यंत गरजेचे
सोलर एनर्जी : वीजेची बिलं भरेनासी झाली, सौर ऊर्जेचा घ्या फायदा

Previous articleवायरल : सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है ‘बबिता जी’ का आंख मारने वाला वीडियो
Next articleआईपीएल 2020 : मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों के साथ दिखे अर्जुन तेंदुलकर
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).