सबका फेवरेट टीवी फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रोजाना सुर्खियों में बना रहता है. इस टीवी शो का हर एक किरदार अपने आप में खास है और साथ ही इसकी हर घर में अलग फैन फॉलोइंग है. इसी शो के किरदारों में से एक ‘बबिता जी’ का किरदार सिर्फ जेठालाल को ही नहीं बल्कि सभी को पसंद आता है. आपको बता दें, इस किरदार को एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभा रही हैं.
हे देखील वाचा –
कोरोना चा संसर्ग टाळण्यासाठी ऑनलाइन क्लासेस अत्यंत गरजेचे
सोलर एनर्जी : वीजेची बिलं भरेनासी झाली, सौर ऊर्जेचा घ्या फायदा
सजना है मुझे : सोने के गहने खरीदने से पहले जान लीजिए नियम, रहेंगे टेंशन फ्री
इस शो में जितने जेठालाल उनके दीवाने हैं उतने ही मुनमुन दत्ता यानी ‘बबिता जी’ की भी फैन फॉलोइंग है. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/CFHTEkJBu7o/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कुछ काम करती नजर आ रही हैं. मुनमुन कोई स्क्रिप्ट पढ़ती दिखाई देती हैं और इसके बाद कैमरा अपने चेहरे की तरफ दिखाते हुए इस वीडियो में मुनमुन दत्ता अपनी किलर स्माइल के साथ आंख मारती भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया में फैंस को ‘बबिता जी’ का ये अंदाज खूब भा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुनमुन ने कैप्शन में लिखा- “Work mode on … !!” इस वीडियो को अबतक ढाई लाख लोगो ने पसंद किया है.