Home Result CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी | 92.71% छात्र हुए पास; 10वीं का...

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी | 92.71% छात्र हुए पास; 10वीं का रिजल्ट भी आज ही आएगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं। डिजीलॉकर पर रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो चुका है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर परिणाम चेक कर सकेंगे। 10वीं का रिजल्ट भी आज ही आएगा।

35 लाख छात्रों को है परिणाम का इंतजार
10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा करीब 35 लाख छात्रों ने दी है। इसमें 10वीं के 2116290 और 12वीं के 1454370 छात्र शामिल हैं। परीक्षा देश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित हजारों केंद्रों पर 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी।

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33% हैं। उन विषयों में जिनमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों हैं, दोनों में कम से कम 33% मार्क्स हासिल करना जरूरी है।

क्रैश हो सकती है वेबसाइट
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं में लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया है, जब यह छात्र छात्र अपने रिजल्ट एक साथ चेक करेंगे, तो ऐसी परिस्थिति में बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की आशंका है।

इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  1. cbse.gov.in
  2. cbseresults.nic.in
  3. results.gov.in
  4. parikshasangam.cbse.gov.in
  5. digilocker.gov.in

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर, DOB आदि भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Previous articleराष्ट्रवादीचे प्रफुल्ल पटेल यांच्या मुंबईतल्या सीजे हाऊसमधील घरावर ईडीची टाच
Next articleमल्लिका शेरावत बोलीं- बॉलीवुड सो कॉल्ड मर्दों के जरिए चलाया जाता है, इसीलिए मुझे ज्यादा काम नहीं मिला
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).