Home Award #Award | प्रतिमा पारधी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, सई मांजरेकर ने...

#Award | प्रतिमा पारधी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, सई मांजरेकर ने किया सम्मानित

नागपुर ब्यूरो : गडचिरोली में अपने हुनर से पिछले 10 वर्षों से मेकअप वर्ल्ड की स्टार तथा गढ़चिरोली सिटी की आत्मनिर्भर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट (Professional makeup artist) प्रतिमा पारधी (Pratima Pardhi) को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक शो के दौरान “बेस्ट मेक अप आर्टिस्ट अवार्ड” मिला है. इस शो के दौरान मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया.

फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल के हाथों “ग्लैमरस ब्यूटी अवार्ड” लेते हुए प्रतिमा पारधी।

30 जून 2022 को दिल्ली में “गोल्डन विंग अवार्ड” समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के दौरान मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थीं. इस अवार्ड को जीतने के बाद गडचिरोली लौटते समय प्रतिमा पारधी ने नागपुर में “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” से बातचीत की.

इस ख़ास बातचीत दौरान प्रतिमा पारधी ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहीं है. वह गडचिरोली सिटी में अपना “रोज ब्यूटी पार्लर” (Rose Beauty Parlour) भी चलाती है. उन्होंने बताया कि उन्हें आत्मनिर्भर बनकर कुछ करने के लिए उनके पति ने प्रेरित किया है. उनके सपोर्ट से ही वह आज अपने इस फिल्ड में नई उचाईयों को छू रही है. दिल्ली में “गोल्डन विंग अवार्ड” समारोह के दौरान उन्हें मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड मिला है. यह उनका पहला अवार्ड नहीं है.

प्रतिमा पारधी बताती है, उन्हें इससे पहले फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल के हाथों “ग्लैमरस ब्यूटी अवार्ड” भी प्रदान किया जा चुका है. इसी तरह उन्हें “स्वयम सिद्धम अवार्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है.

प्रतिमा जैसी एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” के नागपुर ब्यूरो से बातचीत करें और हम हमारे प्यारे रीडर्स के लिए कोई मेकअप टिप्स ना ले, ऐसा कैसे हो सकता है. सो पेश है गडचिरोली की मशहूर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट प्रतिमा पारधी की ख़ास आपके लिए कुछ ब्यूटी टिप्स…

  • * रोज़ाना दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरा धोएं, सुबह नहाते वक़्त और शाम को घर लौटने के बाद.
  • * फेसवॉश का चुनाव स्किन टाइप को ध्यान में रखकर करें.
  • * चेहरे पर यदि पिंपल्स हैं, तो एक्ने फ्री फेसवॉश इस्तेमाल करें.
  • * यदि स्किन ड्राई है, तो मिल्क, क्रीम या फिर ऑयल बेस्ड फेसवॉश यूज़ करें और पी एच बैलेंस्ड भी चेक कर लें.
  • * अगर स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड फेसवॉश को प्राथमिकता दें. साथ ही ये भी जांच करें कि फेसवॉश में सेलिसिलिक एसिड है या नहीं.
  • * चेहरे पर दो से अधिक बार फेसवॉश न लगाएं. इससे त्वचा के नेचुरल ऑयल्स धुल जाते हैं और त्वचा रूखी हो जाती है.
  • * नहाने के लिए साधारण साबुन की बजाय ट्रास्पेरेंट जेल इस्तेमाल करें. साबुन से त्वचा रूखी हो जाती है, जबकि जेल से त्वचा कोमल महसूस होती है.
  • * अपने चेहरे के साथ घर पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की सलाह जरूर ले.
अगर आप प्रतिमा से सलाह लेना चाहते है या उनसे संपर्क करना हो तो निचे उनका पता दिया गया है.
address : Rose Beauty Parlour Gadchiroli District Court Square Chandrapur road Gadchiroli 8275548487, 9112714959

================================
*भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नवीन माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेचे आम्ही पालन करतो. वाचकांना एखाद्या बातमी विषयी आपली तक्रार करायची असल्यास आमच्या वेब माध्यम तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल. प्रकाशक : (ई-मेल)- aatmnirbharkhabar@gmail.com

Previous articleइंडिगोला झटका । एअर इंडियाच्या मुलाखतीसाठी अनेक कर्मचारी रजेवर; 55 टक्के विमानांना विलंब
Next articleमहाराष्ट्रात शिंदेसेना-भाजपचे सरकार, 164 मतांनी बहुमताचा प्रस्ताव जिंकला
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).