Home हिंदी ये प्यास है बड़ी…

ये प्यास है बड़ी…

नागपुर ब्यूरो : मानसून में हो रही देरी और उमस भरे मौसम से हर कोई परेशान है. इंसानों के साथ ही पक्षी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकते नजर आ रहे हैं. इसी तरह इस पक्षी ने एक जलपात्र में अपनी प्यास बुझाकर इससे ठंडक भी हासिल की. इसे अपने कैमरे में कैद किया है नागपुर शहर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट उमेश वर्मा ने.

Previous articleविदर्भात वादळी वाऱ्यासह पावसाचा अंदाज, सर्व राज्य व्यापणार
Next articleऊर्जामंत्री डॉ. राऊत । इरई धरणावरील तरंगते सौर ऊर्जा पार्क पर्यटकांचे आकर्षण ठरणार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).