Home हिंदी वायरल : कुछ इस अंदाज में प्रिया प्रकाश वारियर ने दिखाया अपना...

वायरल : कुछ इस अंदाज में प्रिया प्रकाश वारियर ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट

850

नई दिल्ली: नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश वारियर ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी आंख के एक इशारे वाले वीडियो ने धूम मचाकर रख दी थी. प्रिया प्रकाश वारियर ने इस वीडियो से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, और अब वह फिल्मों में भी काम कर रही हैं. यही नहीं, प्रिया प्रकाश वारियर ने अपना एक यूट्यूब चैनल ‘प्रिया’ नाम से शुरू किया है. इस पर उनका अलग ही टैलेंट देखने को मिल रहा है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने यूट्यूब पर अपने लेटेस्ट वीडियो में ‘हाय रामा यह क्या हुआ’ गाना गाया है. यह सॉन्ग ‘रंगीला’ फिल्म का है और इसमें जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर नजर आए थे. प्रिया के इस वीडियो पर फैन्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं और वह इसे पसंद भी कर रहे हैं. वह जल्द ही ‘श्रीदेवी बंगलो’ और ‘लव हैकर्स’ के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Previous articleराफेल : “वेलकम न्यू बैड बॉयज ऑफ़ द स्काई”
Next articleआईपीएल 2020 : शाहरुख बोले- केकेआर है तैयार, मांगा टीम के लिए समर्थन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).