देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद से ही ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ दोनों ही आंदोलन को कई लोग अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसी ही एक महिला हैं, जिन्होंने अपनी जुगाड़ नीति का अनूठा नमूना पेश किया है. उल्लेखनीय है कि इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी ने अगस्त माह में ही शेयर किया है.
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1299658946332864513
यह मध्यप्रदेश का वीडियो है. लेकिन पूरा देश इस वीडियो से काफी कुछ सीख सकता है. बस, आपके अंदर भी वही लगन होनी चाहिए. लोकल के लिए वोकल बनने का सही समय आ चुका है. आप भी हो जाइए लोकल के लिए वोकल और आत्मनिर्भर और फिट.
घर के काम के साथ-साथ आपकी फिजिकल एक्सरसाइज भी बेहतरीन होती रहेगी और हां, परिवार में किसी को इस बात की शिकायत भी नहीं होगी कि आप खुद के लिए टाइम निकाल रहे हैं और घर के काम में ध्यान नहीं दे रहे. बिल्कुल उसी तरह आपको भी खुद से यह शिकायत नहीं रह जाएगी कि आपका सारा वक्त घर के कामकाज में ही बीत जाता है और खुद के लिए आप वक्त निकाल ही नहीं पाते.