Home हिंदी 35 साल बाद पूर्व विद्यार्थियों की रीयूनियन, मिले तो फिर ताजा हुई...

35 साल बाद पूर्व विद्यार्थियों की रीयूनियन, मिले तो फिर ताजा हुई पुरानी यादें

576

नागपुर ब्यूरो : भागदौड़ भरी जिंदगी में पुराने दोस्तों की रीयूनियन हो जाए तो क्या कहने, लेकिन वक्त की कमी के चलते ऐसा हो नहीं पाता है. हालांकि गोल्डन गैंग ऑफ एसजीजेक्यूसी ने इसे सच कर दिखाया है.

जी हां, सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज (एसजीजेक्यूसी) के पूर्व विद्यार्थियों ने 35 साल बाद इंदौर से 90 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के किनारे नामाडस रिसोर्ट में रीयूनियन कर खूब मजे किए.

इसके लिए महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के निलेश शेंडे ने पहल करते हुए दो साल पहले एक वाट्सएप्प ग्रुप तैयार किया. साथ ही उन्होंने इसी नाम से फेसबुक ग्रुप भी बनाया. इसमें उन्हें चित्रा राणे, इंदौर की वंदना वालुजकर, खरगोन के संजय पुलोरिया, संजय कापड़िया, पवन दलाल का सहयोग मिला.

इस ग्रुप में नागपुर सहित बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, उदयपुर, डोंबिवली, दादर, नाशिक, महू, कुवैत, इंडोनेशिया के दोस्त जुड़े हैं. सभी ने गोल्डन गैंग की टी-शर्ट तैयार की. विभिन्न कार्यक्रम जैसे नृत्य, गायन, बोटिंग, नाश्ता, भोजन का लुत्फ उठाया.