Home Banking #HomeLoan | दि धरमपेठ महिला मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी की महिलाओं के लिए...

#HomeLoan | दि धरमपेठ महिला मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी की महिलाओं के लिए हैप्पी होम लोन स्कीम

647

होम लोन पर केवल 7% इंटरेस्ट, 1.50 करोड़ रुपए तक मिलेगा कर्ज

नागपुर ब्यूरो : दि धरमपेठ महिला मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने केवल महिलाओं के लिए हैप्पी होम लोन स्कीम शुरू की है. 25 नवंबर से निर्धारित अवधि के लिए सभी शाखाओं में शुरू की गई इस स्कीम में महिलाओं को नए फ्लैट, घर व बंगले की खरीदी के लिए तुरंत कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है. यह जानकारी सोसायटी की अध्यक्ष नीलिमा बावणे ने पत्र परिषद में दी. उन्होंने कहा कि सोसायटी में रेट ऑफ इंटरेस्ट कम और लोन की गारंटी है. स्कीम में महिलाओं को 1.50 करोड़ रुपए तक लोन मिलेगा. यह लोन 7% मंथली रिड्यूसिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट पर उपलब्ध होगा.
इसके रीपेमेंट यानी भुगतान की अवधि 20 वर्ष तक होगी. एक लाख रुपए के लोन पर मासिक किश्त 775 रुपए ली जाएगी. इसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील बावणे ने महिलाओं से की है. उन्होंने कहा कि 2100 करोड़ रुपए का टर्नओवर करने वाली यह पहली सोसायटी है. इसके द्वारा 12वीं और डिग्री कोर्स उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बैंकिंग प्वाइंट द्वारा 45 से 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसकी नई बैच शीघ्र शुरू होगी. पत्र परिषद में सोसायटी की उपाध्यक्ष सारिका पेंडसे, संचालक छाया शुक्ला, नीलम बोवाडे, प्रीति उमाठे, प्रबंधकीय सलाहकार प्रताप हिराणी व मुख्य प्रबंधक चंद्रशेखर वसुले उपस्थित थे.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous article#Covid । कर्नाटकात मेडिकल कॉलेजची पार्टी बनली कोरोना ‘सुपरस्प्रेडर’, एकाच दिवसात रुग्ण झाले तिप्पट
Next articleMLC ELECTION । नागपूर आणि अकोला थेट लढत होणार, नागपुरात बावनकुळे, भोयर यांच्यात सामना
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).