Home हिंदी Rain| मूसलाधार बारिश में तरबतर हुआ नागपुर हिंदी Rain| मूसलाधार बारिश में तरबतर हुआ नागपुर By आत्मनिर्भर खबर - July 8, 2021 572 PrintEmailFacebookTwitterTelegramWhatsApp नागपुर ब्यूरो: लंबे समय बाद नागपुर में मूसलाधार बारिश के कारण नागरिकों ने राहत की सांस ली है। बच्चों ने भी बारिश में खेलने का खूब लुत्फ उठाया। आज तड़के शुरू हुई बारिश के बाद मॉर्निंग वॉक करने वालों में भी जमकर उत्साह नजर आया।