Home हिंदी Nagpur | बेवजह बाहर घूमने वालों को घर भेजने डीसीपी राजमाने उतरे...

Nagpur | बेवजह बाहर घूमने वालों को घर भेजने डीसीपी राजमाने उतरे सड़क पर

1497

नागपुर ब्यूरो: शहर में सख्त पाबंदियों के बावजूद बेवजह बाहर घूमने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को घर वापस भेजने के लिए नागपुर शहर पुलिस के डीसीपी (क्राइम) गजानन राजमाने खुद सड़क पर उतरे. लॉ कॉलेज चौक से उन्होंने कई लोगों को घर वापस लौटाया. इसके बावजूद कई लोग तिलक नगर होते हुए लॉ कॉलेज चौक पहुंचते नजर आए, जिन्हें पुलिस ने फिर वापस लौटाया.