Home हिंदी सर्राफा बाजार | सोने-चांदी की कीमतें फिर हुई कम

सर्राफा बाजार | सोने-चांदी की कीमतें फिर हुई कम

1481

नई दिल्ली ब्यूरो : कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 57 रुपये की गिरावट दर्शाता 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी का भाव भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 66,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत घटकर 1,738 डॉलर प्रति औंस रह जाने के बाद सोने में गिरावट का रुख रहा.

Previous articleNagpur | एम्स रुग्णालयात 750 रुपयात सिटीस्कॅन ची सुविधा
Next articleMaharashtra Lockdown | महाराष्ट्र में जल्द लग सकता है लॉकडाउन, हो रही युद्धस्तर की तैयारियां
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).