Home Finance PAN-Aadhaar Linking| पैन को आधार से लिंक करने का आज है आखिरी...

PAN-Aadhaar Linking| पैन को आधार से लिंक करने का आज है आखिरी दिन, ऐसे करें लिंक

नई दिल्ली ब्यूरो : क्या आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लिया है? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की है यानी आज. अगर आप 31 मार्च तक ऐसा नहीं करते तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. इसके अलावा आयकर कानून के तहत आपको 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.

लिंक नहीं किया तो निष्क्रिय हो जाएगा पैन

केंद्र सरकार ने वित्‍त विधेयक 2021 के तहत आयकर कानून 1961 में जोड़ी गई धारा-234H को पारित करा लिया है. लोकसभा में इसे 23 मार्च को पारित किया गया. धारा-234H के तहत अगर आप सरकार की ओर से तय की गई अंतिम तारीख तक अपने आधार को पैन से लिंक नहीं करते हैं तो आप पर अधिकतम 1,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. अगर आप अंतिम तारीख तक ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा.

1. इनकम टैक्स की वेबसाइट के जरिए पैन को आधार से लिंक करने का तरीका
  • >> सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं
  • >> आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर एंटर करें
  • >> आधार कार्ड में सिर्फ जन्म की साल मेंशन होने पर स्क्वायर टिक करें
  • >> अब कैप्चा कोड एंटर करें
  • >> अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें
  • >> आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
2. SMS भेजकर पैन को आधार से लिंक करने का तरीका

इसके लिए आपको अपने फोन पर टाइप करना होगा- UIDPAN इसके बाद 12 अंकों वाला Aadhaar नंबर लिखें और फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें. अब स्टेप 1 में बताया गया मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें.

3. निष्क्रिए पैन को कैसे करें ऑपरेटिव

आपको बता दें निष्क्रिय PAN कार्ड को ऑपरेटिव किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक SMS करना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 अंकों वाला PAN नंबर एंटर करने के बाद स्पेस देकर 10 अंकों वाला Aadhaar नंबर एंटर करना होगा और 567678 or 56161 पर SMS करना होगा.

ऐसे चेक करें पैन आधार से लिंक है या नहीं
  1. >> इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  2. >> क्विक लिंक टैब पर लिंक आधार पर जाएं और अपना स्टेटस चेक करें.
  3. >> स्टेटस चेक करने के लिए आधार और पैन कार्ड की जानकारी भरें.
  4. >> अब व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें.
  5. >> अब आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं.
SMS से पता करें

आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा.

Previous articleGadchiroli | समाज विकासाचे ध्येय ठेवून परिचारिकांनी कार्य करावे -न्यायमूर्ती भडके
Next articleगडचिरोली पोलीस दलातील सी-60 जवानांचे विशेष अभिनंदन -गृहमंत्री अनिल देशमुख
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).