Home Health Maharashtra | कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते औरंगाबाद में लगा संपूर्ण...

Maharashtra | कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते औरंगाबाद में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

औरंगाबाद ब्यूरो : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण वीकेंड में औरंगाबाद (Lockdown In Aurangabad) में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों की कुल संख्या 57,755 है, जिनमें 5,569 केस एक्टिव हैं.


एक अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह छह बजे खत्म होगा. उन्होंने बताया कि जिले की नगरपालिका परिषदों, नगर पंचायतों और इन सीमाओं से बाहर तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि सरकारी कार्यालयों, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से सुबह नौ बजे तक ‘होम डिलीवरी’ की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में पूजा स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र में 15,817 नए मामले आए, 56 मौतें हुईं

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए. लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दीराज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई.

राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी. लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया. राज्य में बुधवार और बृहस्पतिवार को 13,659 और 14,317 मामले सामने आए.

शुक्रवार को अस्पतालों से 11,344 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,17,744 हो गई. राज्य में 1,10,485 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में पुणे शहर में सबसे अधिक 1,845 नए मामले सामने आए, इसके बाद नागपुर में 1,729 और मुंबई में 1,647 मामले आए.

Previous articleNagpur District । लसीकरणाच्या विशेष मोहिमेला ग्रामस्थांचा उस्त्फूर्त सहभाग
Next articleBusiness | बिग बास्केट में 64.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा ग्रुप
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).