Home हिंदी Bigg Boss 14 Winner: ट्रॉफी के साथ 36 लाख का प्राइज मनी...

Bigg Boss 14 Winner: ट्रॉफी के साथ 36 लाख का प्राइज मनी लेकर घर पहुंचीं रुबिना

761
टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत ली है. रुबिना बिग बॉस के सबसे स्ट्रॉंग दावेदारों में से थीं और पहले से यही संभवना जताई जा रही थी कि ये एक्ट्रेस ही इस सीजन की विजेता बनेंगी. कल बिग बॉस का फिनाले हुआ और राहुल वैद्य को हराकर रुबिना ने ये सीजन जीत लिया.

इस ट्रॉफी के साथ-साथ रुबिना 36 लाख की प्राइज मनी जीतकर कल अपने घर पहुंचीं हैं. फिनाले के दौरान उनके पति अभिनव शुक्ला भी वहां मौजूद थे. अभिनव और रुबिना की घर में एंट्री एक साथ हुई थी लेकिन फिनाले से कुछ ही दिन पहले ही अभिनव बाहर हो गए थे.

बिग बॉस के घर में रुबिना का सफर बहुत ही चैलेंजिंग रहा. घर में एंट्री लेते ही बाकी प्रतिभागियों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था लेकिन वो टिकी रहीं. सलमान खान के साथ भी एक बार उनकी बहस हुई लेकिन ये एक्ट्रेस हार नहीं मानी. शो के दौरान कंटेस्टेंट ने उन पर काफी उंगलियां उठाईं. किसी ने उन्हें स्ट्रिक्ट टीचर कहा तो किसी ने डोमिनेटिंग. खासतौर से इस मुद्दे को लेकर हर बार उनकी बहस राहुल वैद्य से हुई. घर में उनका सबसे ज्यादा झगड़ा राहुल वैद्य से ही हुआ. और फाइनल में दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला देखा गया. आखिरकार इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.

अभिनव और रुबिना इस घर में जाने से पहले अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग होना चाहते थे. दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे. इस घर में साथ रहने के बाद दोनों को रहने की एक नई वजह मिली. कुछ दिनों पहले ही रुबिना और अभिनव ने फैसला किया था कि दोनों घर से बाहर आने के बाद अपने रिश्ते को एक और मौका देंगे. दोनों सितारों ने कहा है कि वो शादी भी रचाएंगे. कल फिनाले के दौरान रुबिना और अभिनव ने बहुत ही रोमांटिक गाने पर परफॉर्मेंस भी दी. दोनों की जोड़ी को इस सीजन में काफी पसंद भी किया गया.

जीत के बाद रुबिना ने क्या कहा-

शो जीतने के बाद रुबिना ने कहा कि वो यहां तक पहुंचना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं यहां तक पहुंचना चाहती थी. ये मेरा सपना था और अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा. लेकिन कहते हैं ना कि सब किस्मत का खेल है. हो सकता है कि मेरी किस्मत में ये लिखा हो. मेरा ये सफर बहुत शानदा रहा है. मैं खुद को यहां खोज पाई.” रुबिना ने एक छोटे से इंस्टाग्राम लाइव के जरिए सभी फैंस को शुक्रिया कहा.

Previous articleनागपूरमधील प्रस्तावित ब्रॉडगेज रेल्वे प्रकल्पाचे देशात अनुकरण होईल
Next articleCovid-19 | नाशिकचे पालकमंत्री छगन भुजबळ यांना कोरोनाची लागण
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).