Home Maharashtra Viral | आमटे के चिड़ियाघर के तेंदुए की छलांग का वीडियो हो...

Viral | आमटे के चिड़ियाघर के तेंदुए की छलांग का वीडियो हो रहा वायरल

1209

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के हेमलकसा गांव में समाजसेवी प्रकाश आमटे का एक निजी चिड़ियाघर (Amte’s Animal Ark) है. इस चिड़ियाघर के दो तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो एक तेंदुआ शानदार तरीके से एक सूखे हुए पेड़ पर से दूसरे पर छलांग लगाता है और फिर नीचे की ओर तेजी से उतरता है. उसी दौरान दूसरा तेंदुआ उसे रोकने की कोशिश करता है और निचे से उसकी ओर छलांग लगता है. तो दोनों आपस में टकराकर नीचे गिर पड़ते है. इस वीडियो को Central Zoo Authority, New Delhi ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.