Home हिंदी वायरल : रिपोर्ट आई निगेटिव तो कोविड सेंटर में ‘फिकर नॉट’ गाने...

वायरल : रिपोर्ट आई निगेटिव तो कोविड सेंटर में ‘फिकर नॉट’ गाने पर करने लगे डांस

693

कोरोना वायरस भारत में पैर पसार चुका है. बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और गावों में भी संक्रमण फ़ैल रहा है. इससे सभी चिंतित हो रहे है. वहीं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है वो लोग जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग अनोखी तरह से निगेटिव रिपोर्ट आने का जश्न मना रहे हैं. मध्यप्रदेश के कटनी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कटनी के जिला अस्पताल मे बने कोविड केयर सेंटर का वीडियो सामने आया. कोविड सेंटर में भर्ती मरीजो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वो डांस कर रहे हैं.

एक ही परिवार के 8 सदस्य कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे. लकिन सभी की रिपोर्ट बाद में निगेटिव आई तो परिवार ने कोविड सेंटर में ही डांस करना शुरू कर दिया. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्म छिछोरे के सॉन्ग ‘फिकर नॉट’ पर डांस किया. डांस कर परिवार ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि उसका डटकर सामना करना है.

Previous article‘माझा बाप्पा, सर्वांचा बाप्पा’, व्हिडिओ पाठवा, ‘आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम’ चा उपक्रम
Next articleसोलर एनर्जी : वीजेची बिलं भरेनासी झाली, सौर ऊर्जेचा घ्या फायदा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).