Home National डॉ. आरती सिंह “कोविड वुमेन वॉरियर्स द रियल हीरो” पुरस्कार से सम्मानित

डॉ. आरती सिंह “कोविड वुमेन वॉरियर्स द रियल हीरो” पुरस्कार से सम्मानित

1077

दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मान

नई दिल्ली ब्यूरो : दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हाथों अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को “कोविड वुमेन वॉरियर्स द रियल हीरो” पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार केंद्र सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से उन्हें दिया गया.

कोरोना महामारी में नाशिक जिले की तत्कालीन ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने लॉकडाउन के दौरान मालेगाव में निडर होकर कार्य करते हुए स्थिति पर नियंत्रण रखा था. उनके इसी कार्य को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. उल्लेखनीय है कि डॉ. आरती सिंह गढ़चिरोली जिले के भामरागढ़ जैसी सुदूर तहसील के एसडीपीओ पद को संभाल चुकी है. वह नागपुर की जिला पुलिस अधीक्षक का पद भी संभाल चुकी है.

Previous articleUnlock | देश में आज से सिनेमाघर पूरी क्षमता से चलेंगे, मुंबई में लोकल शुरू
Next articleBanking | पीएनबी खाताधारक इन एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे पैसे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).