Home हिंदी Nagpur | कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिन मनाया

Nagpur | कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिन मनाया

865

नागपुर ब्यूरो : नागपुर शहर कांग्रेस सेवादल व्दारा कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिन के उपलक्ष्य में ” 97 वां दल दिवस ” कार्यक्रम रविवार 27 दिसंबर को देवडिया कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया था. पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत के मुख्यातिथित्व में व कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य श्रीकृष्ण कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. शहर अध्यक्ष प्रवीण आगरे ने अध्यक्षता की थी. इस समय रामगोविंद खोब्रागडे, हाजी मो.कलाम, श्रीमती स्मिता कुंभारे, डा. प्रकाश ठगे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्रवीण आगरे ने स्वागत कर प्रास्ताविक भाषण किया.

सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य श्रीकृष्ण कुमार पाण्डेय के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. पालक मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने सेवादल साथियो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस की ताकत व शक्ति है. जो कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करती है. सेवादल को ताकत देने की अत्यंत आवश्यकता है. जिस ओर पार्टी ने ध्यान देना चाहिए। सेवादल के साथियों को प्रतिज्ञा दिलाई गयी व दलनिधि एकत्रित की गयी. सेवादल के दिवंगत साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

कांग्रेस सेवादल के समस्त पदाधिकारी, महिला एवं युवा बिग्रेड के कार्यकर्ता गणवेश में उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन चिंतामण तिडके ने किया. कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में सतीश तलवारकर , बबन दुरुगकर, सत्तार भाई, पंकज पांडे, धनराज चरडे, राजेंद्र भोंडे, अशोक पालीवाल, संजय हांडे, रवींद्र चौधरी,अरविंद काडे, अरुण वराडे, देवेश गायधने, दिनेश साधनकर, रतन रंगारी, गणेश बोटाकवार, मुन्ना पटेल, सिद्धार्थ खोबरागडे, रत्नमाला फोपरे, सीमा चंद्रिकापुरे, नर्मदा डाहाके, सरस्वती सोनी, कल्पना बांगरे, रामचंद्र भावरकर, लक्ष्मण बागडे, मुरलीधर सोनवणे, सोहन सातपुते, मच्छिंद्र जीवने, जया बारापात्रे, धनराज चरडे, अरुण अनासाने, संजय अहेर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleNagpur | कोविड योद्धयांच्या कुटुंबियांना सानुग्रह सहाय्यता
Next articleदुनिया को अलविदा कहने के बाद भी आखिरी बार स्क्रिन पर दिखेंगे इरफान खान
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).