Home हिंदी आज भूमिपूजन | संसद के नए भवन का PM मोदी करेंगे शिलान्यास

आज भूमिपूजन | संसद के नए भवन का PM मोदी करेंगे शिलान्यास

1447

नई दिल्ली ब्यूरो : नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज शिलान्यास कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसके लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. इंडिया गेट के पास सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम के तहत बन रहे नए भवन के इस कार्यक्रम में बस प्रतीकात्मक तौर पर शिलान्यास होगा लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी नहीं शुरू हो सकता है क्योंकि इस संबंध में एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

संसद का यह नया भवन 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले 13.4 किमी लंबे राजपथ पर पड़ने वाले सरकारी भवनों के पुनर्निमाण या फिर पुनर्उद्धार किया जाना है.

महत्वपूर्ण जानकारियां- 
  1. शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 12.55 से शुरू होने वाला है और 1 बजे के आसपास नींव की ईंट रखी जाएगी.
  2. 1.30 पर सर्व धर्म प्रार्थना होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.15 पर समारोह को संबोधित करेंगे.
  3. यह चार मंजिला इमारत बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर में फैली होगी और इसे बनाने में कुल 971 करोड़ का खर्च आएगा.
  4. संभावना है कि इसका निर्माण कार्य अगस्त, 2022 यानी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक पूरा कर लिया जायेगा.
  5. प्रस्तावित भवन में लोकसभा के सदन में कुल 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी, वहीं संयुक्त सत्र में इसे 1224 सदस्यों तक बढ़ाने का विकल्प भी रखा जाएगा.
  6. राज्यसभा के सदन में कुल 384 सदस्य बैठ सकेंगे और भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसमें भी जगह बढ़ाने का विकल्प रखा जाएगा.
  7. वर्तमान में लोकसभा सदन में कुल 543 सदस्य बैठ सकते हैं, वहीं राज्यसभा में कुल 245 सदस्य.
  8. संसद के हर सदस्य को श्रम शक्ति भवन में एक 40 वर्ग मीटर का ऑफिस स्पेस दिया जाएगा. इस भवन का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा.
  9. यह नया भवन देश के गौरवशाली इतिहास की झलकियां भी दिखाएगा, जिसमें देशभर के कलाकारों और शिल्पकारों का योगदान होगा.
  10. इस नए भवन का निर्माण वर्तमान संसद के भवन की सीमित क्षमताओं के चलते किया जा रहा है. वर्तमान का हमारा संसद भवन ब्रिटिशों के जमाने में बना था. इसका शिलान्यास 1921 में हुआ था.
  11. इस अवधि में संसदीय कार्य और इसकी जटिलता बढ़ी है. वहीं, बहुत से सांसदों ने मॉडर्न और हाईटेक फैसिलिटी की मांग की है.
  12. वर्तमान के संसद भवन को मॉडर्न कम्युनिकेशन और भूकंपरोधी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपग्रेड नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे इस 93 साल पुराने भवन को नुकसान पहुंच सकता है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा था कि इसे पुरातात्विक संपत्ति के तौर पर संरक्षित किया जाएगा.
  13. यह नया भवन संसाधन-कुशल हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा, पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देगा, रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा और आर्थिक मजबूती को बढ़ाएगा. इसमें उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि प्रणाली और दृश्य-श्रव्य सुविधाएं, बैठने के लिए बेहतर एवं आरामदायक व्यवस्था, प्रभावी एवं समावेशी आपातकालीन सुविधाएं होंगी.
  14. सरकार ने बताया है कि इसके आखिर में, यमुना नदी के किनारे एक 20 एकड़ का पार्क- नव भारत उद्यान – बनाया जाएगा, जिसमें शानदार स्ट्रक्चर और इन्फोटेनमेंट सुविधाएं लगाई जाएगी. इसमें भारत के ऐतिहासिक गौरव, सांस्कृतिक विरासत और विज्ञान क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियां दिखाई जाएंगी. इसमें भारत की अनेकता में एकता और न्यू इंडिया की महत्वाकांक्षा को दिखाया जाएगा.
  15. वर्तमान संसद भवन को 18 जनवरी, 1927 को निर्माण कार्य शुरू होने के छह साल बाद खोला गया था. गोल आकार में बने और 144 स्तंभों वाले इस भवन का डिजाइन सर एडवर्ड लुटियंस ने किया था, जिन्होंने केंद्रीय दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक से लेकर कनॉट प्लेस तक डिजाइन किया था.

    रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleNagpur Metro | पर्यावरणपूरक प्रवासाकरिता मेट्रोचा उपयोग करावा : सीपी अमितेश कुमार
Next articleNagpur। महापौर संदीप जोशी कोविड संक्रमित हुए
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).