Home हिंदी पॉलिटेक्निक कॉलेज के 200 कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं

पॉलिटेक्निक कॉलेज के 200 कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं

849

नागपुर ब्यूरो : शासकीय तंत्रनिकेतन (पॉलिटेक्निक कॉलेज) के 150- 200 कर्मचारी पिछले पांच माह से वेतन से वंचित हैं.

महाराष्ट्र राज्य के ठाणे , सोलापुर, जलगांव, नांदेड, यवतमाल , रत्नागिरी, कराड , ब्रम्हपुरी , जालना , अबांड , पुणे, लातुर, हिंगोली इन शासकीय तंत्रनिकेतन में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए दूसरी पाली शुरू की गई है.

हर साल इन दूसरी पाली के अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन के लिए अल्पसंख्यक विभाग द्वारा निधि का प्रावधान किया जाता है. लेकिन अनुदान की व्यवस्था नहीं होने से कई शासकीय तंत्रनिकेतन में मार्च माह से और कुछ में जून माह से वेतन नहीं हो रहा है. इस संबंध में संचालक को बार बार ज्ञापन सौपें जा रहे हैं. लेकिन वेतन की व्यवस्था नहीं हुई है.

रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleElection । मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, भाजपा ने की शिकायत
Next articleGadchiroli । महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ रहा प्राणहिता का पुल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).