Home हिंदी …और नदी के पानी में शीर्षासन करने लगे डॉ. प्रकाश आमटे

…और नदी के पानी में शीर्षासन करने लगे डॉ. प्रकाश आमटे

870

पानी के भीतर 45 सेकंद तक रोके रखी सास

विख्यात समाजसेवी बाबा आमटे के बेटे डॉ. प्रकाश आमटे खुद को हमेशा सुर्खियों से दूर रखते है. लेकिन उनके काम और सामाजिक सेवाएं खुद ब खुद सुर्खियों में छा जाती है. इस बार प्रकाश आमटे का एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इसमें डॉ. प्रकाश आमटे नदी के बीचों बीच शीर्षासन करते हुए दिख रहे है.

‘डॉ. प्रकाश बाबा आमटे – द रियल हीरो’ इस फिल्म में इसी तरह का शीर्षासन नाना पाटेकर को करते हुए दिखाया गया था. हालांकि ये बात खुद नाना पाटेकर ने बताई है वो तो सिर्फ पानी में से बाहर निकलते दिखे है. असल में शीर्षासन तो प्रकाश आमटे ने ही किया था.

आठ वर्षों के बाद हाल में प्रकाश आमटे ने नदी में इस शीर्षासन को दोहराया है. वैसे इसकी एक वजह भी रही. जब वो अपने नाती -पोतों के साथ नदी में नहाने गए थे तो वहां पर बच्चों ने अपने दादा से नदी में शीर्षासन करने की जिद की. बच्चों का मन रखने के लिए प्रकाश आमटे ने तुरंत शीर्षासन करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में एक्टिव अनिकेत आमटे ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. कई लोग इस वीडियो को देखकर आश्चर्य भी व्यक्त कर रहे है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleप्रमोद मानमोेडे शिवसेना महानगर प्रमुख बनाए गए
Next articleकोविड-19 : कर्तव्यावर प्राण गमावणाऱ्या पोलिसांच्या कुटुंबीयांना मदत
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).