Home हिंदी एलन नागपुर के स्मित आनंद वाल्के ने हासिल की एआईआर 470 वीं...

एलन नागपुर के स्मित आनंद वाल्के ने हासिल की एआईआर 470 वीं रैैंक

1396

नागपुर ब्यूरो : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट 2020) के परिणामों में एलन करियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है.

एलेन कोटा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक अर्जित कर इतिहास रचकर आॅल इंडिया रैंक 1 हासिल की हैं. एलेन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने बताया कि एलन नागपुर के छात्र स्मित आनंद वाल्के ने नीट परीक्षा में 685 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 470 वां रैंक प्राप्त कर नागपुर में टॉप किया है. स्मित की कैटेगरी एआईआर 6 रही हैं.

इसके साथ ही मानसी श्रीराओ 681 अंक के साथ आॅल इंडिया 557 रैंक अर्जित कर नागपुर की सेकंड टॉपर है. जबकि मानसी की कैटेगरी आॅल इंडिया 148 रही हैं. वहीं चैत्र कसोड ने 671 अंक के साथ आॅल इंडिया रैंक 1172 अर्जित किया है.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleNEET 2020 : परिवार में पहला डॉक्टर बनेगा शोएब
Next articleनवरात्रि 2020 : आज से नवरात्रि, जानिए तिथि और पूजा चार्ट
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).