Home हिंदी महा मेट्रो : सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापति नगर लाइन पर आखरी सेंगमेंट...

महा मेट्रो : सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापति नगर लाइन पर आखरी सेंगमेंट का कार्य पूर्ण

816

नागपुर ब्यूरो : महा मेट्रो के रिच – 4 का कार्य 87 % पूर्ण होने के साथ ही रिच 4 के लिए लगने वाला आखरी सेगमेंट (मेट्रो रेल्वे पटरी का ढाचा) पूर्ण कर आज 2393 नंबर का सेगमेंट प्रजापती नगर यहां बिठाया गया. महा मेट्रो का चार चरण मे निर्माण कार्य शुरु है और रिच – 1 एवं रिच – 3 मार्गपर यात्री सेवा शुरु की गई है. अन्य स्टेशन का कार्य अंतिम चरण मे है.

रिच 4 ( सिताबर्डी से प्रजापती नगर ) इस 8.30 किमी के मार्गपर 9 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है. जिनमे कॉटन मार्केट, नागपुर रेल्वे स्टेशन, डोसर वैश्य चौक, अग्रसेन चौक, चितार ओली, टेलीफोन एक्स्चेंज चौक, आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक तथा प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन का समावेश है. पूर्व और पश्चिम नागपुर को जोडनेवाला सेंट्रल ऍव्हेन्यू प्रमुख मार्ग है. मुख्य है कि इस मार्ग पर अंदाजन 16 किमी (अप अँड डाऊन लाईन) का 10 कि.मी. के मेट्रो मार्ग पर पटरी बिठाने का कार्य पूर्ण होने के साथ ही, 292 मे से 281 पियर का कार्य पूर्ण हुआ है. इस मार्ग के आनंद टॉकीज परिसर में 231 मीटर लंबाई के पुल का निर्माण कार्य शुरु है और भारतीय रेल्वे के ट्रॅक पर 100 मीटर का एक स्पॅन (3 मीटर का एक गर्डर) इस रेल्वे ट्रॅक के उपर रहेगा.

इस मार्ग के व्यावसायिक महत्व को देखते हुए इस पर अलग-अलग तरह के वाहनो की आवाजाही बडे पैमाने पर होती है. एक तरफ जब नागपुर शहर का विस्तार हो रहा है, तो दूसरी तरफ इस मार्ग पर यातायात भी तेजी से बढ रही है. इस मार्ग पर कार्य करते हुए, मेट्रो ने बहुत एहतियात बरता है. यहा मेट्रो मार्ग के शुरु होने से मेयो हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन, कॉटन मार्केट, इतवारी बाजार और ऐसे अन्य इलाको मे जाना बेहद सुविधापूर्ण हो जाएगा.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleकोव्हिड संवाद : प्लाझ्मा दाते व्हा; इतरांचा जीव वाचवा
Next articleएयरफोर्स का हेलीकॉप्टर खेत में उतरा तो देखने को उमड़ी भीड़
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).