Home हिंदी चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में नए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग

चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में नए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग

1236

डीसीपी विक्रम साली ने भी दिए टिप्स

नागपुर ब्यूरो: ट्रैफिक विभाग में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को शनिवार को धरमपेठ स्थित चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान डीसीपी विक्रम साली ने ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया.

इस ट्रेनिंग का आयोजन रास्ता सुरक्षा दल की ओर से 30 सितंबर से 3 अक्तूबर तक किया गया. इस दौरान नवनियुक्त महिला व पुरुष ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक विभाग से संबंधित ट्रेनिंग दी गई ताकि वे शहर में बेहतर तरीके से यातायात नियंत्रित कर सके.

समापन कार्यक्रम में ट्रैफिक विभाग के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर पराग पोटे, रास्ता सुरक्षा दल के प्रभारी अधिकारी हनुमंत उर्लागोंडावार, राजेंद्र देठे, रिटायर्ड एसीपी अशोक धोत्रे आदि उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleकेंद्रीय सचिव ने ट्वीट कर महा मेट्रो के कामों की तारीफ की
Next article‘आत्मनिर्भर भारत’ से ही होगा सशक्तिकरण : रामभाऊ भोगले
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).