Home हिंदी बिग बॉस : प्रीमियर से पहले सलमान खान ने शेयर की सेट...

बिग बॉस : प्रीमियर से पहले सलमान खान ने शेयर की सेट से पहली फोटो

787

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया का चर्चित शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के प्रीमियर में अब बस कुछ ही समय बचा हैं. ऐसे में सलमान खान ‘बिग बॉस 14’ से जुड़ी चीजें अपडेट कर फैंस को ‘बिग बॉस 14’ की जानकारी दे रहे हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस 14 के प्रीमियर से पहले अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. फोटो में सलमान खान का स्टाइल और उनका अंदाज वाकई में लाजवाब लग रहा है. सलमान खान की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/CFzdOvkF5qP/?utm_source=ig_web_copy_link

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर से जुड़ी सलमान खान की इस फोटो पर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहे है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “बिग बॉस 14 इस हफ्ते के अंत में आपके पास आ रहा है.” एक्टर की इस तस्वीर पर अर्शी खान जैसे कई कलाकारों ने भी कमेंट किये. सलमान खान की इस फोटो पर आए कमेंट्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि फैंस वाकई में बिग बॉस 14 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सलमान खान के अलावा अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, फराह खान और अर्शद वारसी जैसे कलाकारों ने भी शो को होस्ट किया था.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.