महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है. भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है. उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया है और देशवासियों को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का संकल्प लेने को कहा है.
Remembering #बापू…
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) Band playing 'Raghupati Raghav Raja Ram…' on birth anniversary of #MahatmaGandhi at #Gandhi Smriti, 5, Tees January Marg, Birla House, New Delhi.#MahatmaGandhi#GandhiJayanthi#GandhiJayanti2020 pic.twitter.com/G7wvJfnYky— ITBP (@ITBP_official) October 2, 2020
आईटीबीपी बैंड ने बापू के पसंदीदा भजन “रघुपति राघव राजाराम…” की धून बजाकर उन्हें याद किया.
"The Mahatma’s life was his message. Gandhiji sacrificed his life for the upliftment of the downtrodden, and the empowerment of Indians." — President Kovind writes homage to Mahatma Gandhi on #GandhiJayanti https://t.co/s2VohrHhap @HindustanTimes
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं. सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्प लें कि हम सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वच्छ, समृद्ध, सशक्त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे.’
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर पूज्य बापू की पुण्य स्मृति को सादर नमन।देश का सौभाग्य था कि इतिहास के महत्वपूर्ण पड़ाव पर ऐसे आदर्श पुरुष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसने देश की आज़ादी को सामाजिक नैतिकता, न्यायपूर्ण समरसता और आर्थिक आत्मनिर्भरता से जोड़ा।#GandhiJayanti pic.twitter.com/DiIPDNXBO1
— Vice President of India (@VPSecretariat) October 2, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकय्या नायडू ने लिखा, ‘पूज्य बापू की पुण्य स्मृति को सादर नमन. देश का सौभाग्य था कि इतिहास के महत्वपूर्ण पड़ाव पर ऐसे आदर्श पुरुष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसने देश की आज़ादी को सामाजिक नैतिकता, न्यायपूर्ण समरसता और आर्थिक आत्मनिर्भरता से जोड़ा।’
We bow to beloved Bapu on Gandhi Jayanti.
There is much to learn from his life and noble thoughts.
May Bapu’s ideals keep guiding us in creating a prosperous and compassionate India. pic.twitter.com/wCe4DkU9aI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.’
‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’
गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।#GandhiJayanti
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2020
राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं, गांधी जयंती की शुभकामनाएँ.’
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.