Home Nagpur #Khasdar_Mahotsav | 2 दिसंबर से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का होगा नागपुर में...

#Khasdar_Mahotsav | 2 दिसंबर से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का होगा नागपुर में आगाज

535

नागपुर ब्यूरो : दिसंबर की कड़ाके की ठंड में नागपुरवासियों को मनोरंजन की गर्माहट प्रदान करने आ रहा है, इस वर्ष खासदार सांस्कृतिक महोत्सव, जिसका आयोजन 2 से 11 दिसंबर, 2022 तक किया जाएगा। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव, जो गायन, खेल, नृत्य, नाटक, कविता आदि विभिन्न कलाओं का संगम है. इसमें इस साल भी स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का सहभाग देखने को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से साकार हुआ यह खासदार सांस्कृतिक महोत्सव अब मध्य भारत तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकार खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं। 2017 में शुरू हुए इस खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का यह छठवां साल है। हर साल की तरह इस बार भी हनुमाननगर के क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रांगण में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन 2 दिसंबर को खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार, 2 दिसंबर को शाम 6.30 बजे किया जाएगा। इसमें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित बहुरंगी कार्यक्रम ‘वंदे मातरम’ की प्रस्तुती की जाएगी। इस कार्यक्रम में 1000 कलाकार शामिल होंगे, जो नृत्य, नाटक, गायन, वादन के माध्यम से एक शानदार शो की प्रस्तुती देंगे। ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रांगण में 20 हजार वर्ग फीट लंबा 11 फीट ऊंचा 4 स्तर का स्टेज बनाया जा रहा है। हर दिन स्थानीय कलाकारों के शो हर साल की तरह इस बार भी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति द्वारा स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

हर दिन मुख्य कार्यक्रम से आधा घंटा पूर्व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे, जिसमें संस्कृत सखी सभा, नागपुर की ओर से 5500 महिलाओं का भव्य गीतापठन महायज्ञ होगा, इसके साथ बालकला अकादमी द्वारा बाल कलाकार का कार्यक्रम, ट्रांसजेंडर का नृत्य कार्यक्रम भी होगा। लाइव कॉन्सर्ट और महानाट्य भी महोत्सव दूसरे दिन यानि 3 दिसंबर को मशहूर गजल गायक और संगीतकार पद्मश्री हरिहरन का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’ होगा, 4 दिसंबर को गीतकार, संगीतकार, गायक अमित त्रिवेदी का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’ होगा। अमित त्रिवेदी, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है और फिल्म ‘देव डी’ के लिए सबसे ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते है।

5 दिसंबर को मशहूर अभिनेता मनोज जोशी ‘चाणक्य’ का प्रयोग पेश करेंगे। 6 दिसंबर को नागपुर के कलाकारों द्वारा भगवान बुद्ध की जीवनी पर आधारित महानाट्य ‘तथागत’ और 7 दिसंबर को मराठा साम्राज्य की लोकप्रिय दानशूर धर्मपरायण, रानी अहिल्याबाई होलकर की जीवनी पर ‘पुण्यश्लोक अहिल्या’ महानाट्य की प्रस्तुत होगी। गलियां’, ‘तेरे संग यारा’, ‘तेरी मिट्टी के लोकप्रिय गीतों के गीतकार और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर का 8 दिसंबर को ‘मां, माटी और मोहब्बत’ यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 9 दिसंबर को प्रसिद्ध अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा का हास्यव्यंग कविताओं का कार्यक्रम होगा। 10 तारीख को जानी-मानी सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’ होगा।

11 दिसंबर को खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का समापन ‘मसक्कली’, ‘साड्डा हक’ जैसे लोकप्रिय गीतों के गायक मोहित चौहान के लाइव कॉन्सर्ट के साथ होगा। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अनिल सोले ने नागपुर-विदर्भ और मध्य भारत का गौरव बढाने वाल इस खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में नागपुरवासियों ने बढ़चढकर हिस्सा लेने की अपिल की है।

खासदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रो. मधुप पांडेय, डॉ. गौरीशंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश बागड़ी, सभी सदस्य बाल कुलकर्णी, सारंग गडकरी, हाजी अब्दुल कादिर, संदीप गवई, संजय गुलकरी, रेणुका देशकर, एड. नितिन तेलगोटे, विलास त्रिवेदी, आशीष वांदिले, चेतन कायरकर, भोलानाथ सहारे, किशोर पाटिल, मनीषा काशीकर आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है।

खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रम

  • शुक्रवार, 2 दिसंबर: उद्घाटन और ‘वंदे मातरम’ यह स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम
  • शनिवार, 3 दिसंबर: पद्मश्री हरिहरन का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’
  • रविवार, 4 दिसंबर: गायक अमित त्रिवेदी का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’
  • सोमवार, 5 दिसंबर:अभिनेता मनोज जोशी का ‘चाणक्य’ ड्रामा
  • मंगलवार, 6 दिसंबर: भगवान बुद्ध की जीवनी पर आधारित महानाट्य ‘तथागत’
  • बुधवार, 7 दिसंबर: ‘पुण्यश्लोक अहिल्या’ महानाट्य
  • गुरुवार, 8 दिसंबर: मनोज मुंतशिर का ‘मॉ, माटी और मोहब्बत’ कार्यक्रम
  • शुक्रवार, 9 दिसंबर: प्रसिद्ध अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा का हास्यव्यंग कविताओं का कार्यक्रम
  • शनिवार, 10 दिसंबर:जानी-मानी गायिका कविता कृष्णमूर्ति का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’
  • रविवार, 11 दिसंबर: गायक मोहित चौहान का ‘लाइव कॉन्सर्ट’ और समापन
Previous article#Maha_metro | “इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रामध्ये मोठ्या प्रमाणावर रोजगाराच्या संधी उपलब्ध” – डॉ. बिजेश दीक्षित
Next article#Nagpur | आदिवासी विकास मंत्री गावित से पंकजसिंह दादा ठाकुर ने की चर्चा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).