Home Nagpur #Nagpur | करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा दशहरा मिलन

#Nagpur | करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा दशहरा मिलन

492
नागपुर ब्यूरो : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना नागपुर द्वारा दशहरा मिलन और शस्त्र पूजन का होटल तुली इंटरनेशनल सदर नागपुर में आयोजन किया गया. इस समय मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पंकज सिंह द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, दशहरा मिलन के साथ शस्त्र पूजन संपन्न हुआ। नंदुरबार के न्यूज़पेपर नंददर्शन के संपादक पिंटू दादा राजपूत व बुलढाणा के प्राध्यापक गजानन गाडेकरजी इस समय उपस्थित थे. अमोल ठाकरे ने कार्यक्रम का संचालन किया। व्यवस्था पंजू तोतवानीजी की देखरेख में हुई. आभार प्रदर्शन ठाकुर पंकज सिंह जी ने किया. प्रस्तावना अरविंद राजपूत ने की. सभी अतिथियों का स्वागत राजेंद्रसिंह गौर ने किया।

कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश युवा अध्यक्ष अमोल ठाकरे, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष चेतना पांडे, विदर्भ अध्यक्ष करणी सेना पंजू तोतवानी, विदर्भ युवा अध्यक्ष प्रिंस मारवा, विदर्भ उपाध्यक्ष प्रकाश बोरकर, नागपुर जिला अध्यक्ष कुणाल पडोले, नागपुर जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, करणी सेना शहर अध्यक्ष कमाल हिरायनी, शहर उपाध्यक्ष राहुल पद्मावत, करणी सेना के नागपुर युवा अध्यक्ष बादल बनर्जी और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजेंद्रसिंह गौर, जिला नागपुर अध्यक्ष चंद्रेशसिंह ठाकुर, विदर्भ के युवा अध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नागपुर शहर अध्यक्ष दिनानाथ सिंह, दीपक दुबे, करणी सेना के व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

यवतमाल राजपूत समाज के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के अलावा नागपुर क्षत्रिय समाज के पुराने संगठन राजपूत चेतना मंच के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इलेक्ट्रिक कंपनी बीसीई मोटर्स कंपनी के निदेशक शैलेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती शशि आटे और कुलदीप सिंह राजपूत और शहर के गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम दौरान उपस्थित थे।

Previous article#Nagpur l गुंतवणूकदारांसाठी ‘वन स्टॉप डेस्टिनेशन’ ठरतोय क्रेडाई एक्स्पो, सोमवार शेवटचा दिवस
Next article#Nagpur| रोजगार पत्र वितरण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).