Home हिंदी राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक, इन नेताओं ने दी वाल्मीकि जयंती और...

राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक, इन नेताओं ने दी वाल्मीकि जयंती और मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं

393

वाल्मीकि जयंती और ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने शुभकामनाओं के साथ लिखा है कि सामाजिक समरसता के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं पीएम मोदी ने उनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें पीएम खुद संदेश दे रहे हैं कि ‘भगवान राम के आदर्श आज भारत के कोने-कोने में एक-दूसरे को जोड़ रहे हैं, इसका बहुत बड़ा श्रेय महर्षि वाल्मीकि को ही जाता है.’

राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने वाल्मीकि जयंती पर लिखा है कि, ‘महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! आदिकाव्य ‘रामायण’ के रचयिता तथा सामाजिक समानता और समरसता के प्रतीक, महर्षि वाल्मीकि का भारतीय-संस्कृति के निर्माताओं में परम आदरणीय स्थान है। उनकी पावन स्मृति में शत शत नमन!’

एक दूसरे पोस्ट में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन यानी ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सभी को मुबारकबाद दी है. उन्होंने पूरे देश में सौहार्द बनाए रखने और देश की प्रगति के लिए कार्य करने के संकल्प का आह्वान करते हुए लिखा है कि ‘आज, हम सब पैगम्बर (स.) के जीवन से प्रेरणा लेकर, परस्पर सौहार्द के साथ, देश की प्रगति के लिए कार्य करते रहने का संकल्प करें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलाद उन नबी के मौके पर देशवासियों शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. उन्होंने लिखा, ‘यह अवसर हमारे समाज में शांति, भाईचारा और करुणा की भावना को आगे बढ़ाए.’

इनके अलावा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी वाल्मीकि जयंती और ईद मिलाद उन नबी की मौके पर सभी को बधाई और शुभाकामनाएं दी हैं. वाल्मीकि जयंती पर उन्होंने लिखा है, ‘महाकाव्य रामायण के रचनाकार आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान वाल्मीकि जी ने सामाजिक समरसता के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उनका महान व्यक्तित्व पूरे मानव समाज के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत है.’

वहीं दूसरे पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, ‘सभी देशवासियों को ईद मिलाद उन नबी की मुबारक़बाद. हज़रत मोहम्मद साहब ने हमेशा आपसी भाईचारे, अमन-चैन और मानव सेवा का पैग़ाम दिया. उनके विचार पूरी इंसानियत के लिए प्रेरणादायी हैं.’

Previous articleMaharashtra | पवार ने कहा- कभी खत्म नहीं होगी शिवसेना, आने वाले वक्त में और बढ़ाएगी ताकत
Next articleInterview | पुन्हा भाजपने मला संधी दिली तर समाजकार्यासाठी त्या संधीचे सोने करेन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).