Home हिंदी खबर अच्छी हैं : टाटा स्टील में 3 लाख रुपये तक मिलेगा...

खबर अच्छी हैं : टाटा स्टील में 3 लाख रुपये तक मिलेगा एक कर्मचारी को बोनस

814

जमशेदपुर : पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन के बीच जब लोगों की नौकरियां जा रही हैं और कमाई कम हो गयी है, टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है. टाटा स्टील मैनेजमेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन के नेताओं के बीच सोमवार को बोनस समझौता हो गया. इसके तहत एक कर्मचारी को 3 लाख रुपये से अधिक का बोनस मिलेगा.

अधिकतम हाजिरी वाले मजदूर, जो ओल्ड ग्रेड के कर्मचारी हैं, उनको इस साल 3,01,402 रुपये बोनस मिलेगा. जमशेदपुर स्थित प्लांट ट्यूब डिवीजन की बात करें, तो यहां के कर्मचारियों को औसतन 1,10,914 रुपये बोनस मिलेगा. टाटा स्टील में काम करने वाले एनएस ग्रेड के सबसे ज्यादा हाजिरी वाले कर्मचारी के बोनस की राशि 84,496 रुपये होगी, तो एनएस ग्रेड के कर्मचारी का अधिकतम बोनस 26,839 रुपये होगा.

सोमवार को टाटा स्टील के एमडी टी.वी. नरेंद्रन, वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम 11 पदाधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. तय समझौता की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 14 अक्तूबर तक जमा कर दी जाएगी.

Previous articleखुलासा : पीएम मोदी, सोनिया गांधी सहित हजारों भारतीयों की जासूसी कर रहा था चीन
Next articleलॉकडाउन में जॉब जाने पर खोला नमकीन का बिजनेस, बोले- ‘अब आत्मनिर्भर बनूंगा’
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).