शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली अल्ट्रा लो कॉस्ट एयरलाइन अकासा जल्द ही टेक ऑफ की तैयारी में जुटी है। इसी के तहत अकासा ने आज, यानी सोमवार को अपने पहले हवाई जहाज की फोटो शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी QP-पाई को हाय कहिए’। आपको बता दें कि झुनझुनवाला ने शुरुआत में एयरलाइन में 35 मिलियन डॉलर (करीब 262 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।
अकासा का एयरलाइन कोड ‘QP’ है। दुनिया की हर एयरलाइन का एक डिजाइनर कोड होता है। उदाहरण के लिए, इंडिगो का कोड 6E, गो फर्स्ट का G8 और एयर इंडिया का AI है।