Home हिंदी इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट, पीएम मोदी आज करेंगे...

इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट, पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल लॉन्चिंग

538

रोज बनेगी 19 हजार किलो गैस, 50% से चलेंगी कारें, 400 बसें भी इसी से दौड़ेंगी

स्वच्छता में देश में 5 बार परचम फहराने वाले इंदौर शहर में 19 फरवरी को फिर एक नया इतिहास रचा जाएगा। यहां एशिया का सबसे बड़ा CNG प्लांट बनाया गया है। 150 करोड़ रुपए की लागत बने इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसमें गीले कचरे से CNG तैयार की जाएगी।

लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री यहां मौजूद स्वच्छता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सांसद और 27 राज्यों के स्वच्छता मिशन के निदेशक शामिल होंगे।

BIO CNG प्लांट में 550 टन वेस्ट से 19 हजार किलो ग्राम बायो CNG (compressed natural gas) तैयार होगी। यह CNG फल, सब्जी, खराब खाना, हरी पत्ती और फूलों के वेस्ट से तैयार होगी। इससे शहर में 400 सिटी बसों को चलाया जाएगा। पहले चरण में 55 CNG बसें इसी महीने से चलने लगेंगी। डीजल से चलने वाली बसों में बदलाव कर उनके इंजन को CNG से चलने लायक बनाया जाएगा।

Previous articleकिल्ले शिवनेरीवर शिवजयंतीचा उत्साह; उपमुख्यमंत्री अजित पवारांसह अनेक नेत्यांकडून शिवरायांना मानवंदना
Next articleना स्वागत, ना भाषण.. फक्त शिवजागर, क्रांती चौकात 25 हजार शिवप्रेमींचा जल्लोष
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).