Home Defence चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने नागपुर के रक्षा प्रतिष्ठानों...

चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने नागपुर के रक्षा प्रतिष्ठानों का किया दौरा

498

नागपुर ब्यूरो : चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने नागपुर में रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया. इस समय उन्हें आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वदेशी निजी रक्षा निमार्ताओं द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में बताया गया. उन्होंने इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल), नागपुर का दौरा किया और उन्हें कंपनी द्वारा विकसित किए जा रहे नवीनतम उत्पादों पर एक सिंहावलोकन दिया गया जिसमें मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड और विभिन्न प्रकार के अन्य विस्फोटक, मिसाइल तथा सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. उन्हें ईईएल के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल ने विभिन्न विनिर्माण सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी.

सीडीएस के आगमन पर, एयर मार्शल शशिकर चौधरी, एयर आॅफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी), मेंटेनेंस कमांड और जनरल आॅफिसर कमांडिंग (जीओसी) उत्तर महाराष्ट्र एंड गुजरात सब एरिया, मेजर जनरल दिनेश हुड्डा ने उनका स्वागत किया. ईईएल के दौरे के बाद सीडीएस ने नागपुर में एयरफोर्स मेंटेनेंस कमांड का दौरा किया और एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने उन्हें विभिन्न प्रकार के एयरक्राफ्ट तथा वायुसेना के उपकरणों की हर समय उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए कमांड द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में जानकारी दी.

बाद में मेजर जनरल दिनेश हुड्डा ने सीडीएस को कोविड -19 शमन, पूर्व सैनिकों के कल्याण और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों के दौरान राहत प्रदान करने में सक्रिय भूमिका के बारे में जानकारी दी. सीडीएस को बाद में मार्च 2018 में मुंबई से नागपुर में स्थानांतरित होने के बाद के फॉर्मेशन के बुनियादी ढांचे के विकास, पारिस्थितिक कार्यों और गठन द्वारा की गई अन्य पहलों को भी दिखाया गया.

Previous article#Nagpur | माधव नेत्रालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल दिवस
Next articleभारत-न्यूजीलैंड सीरीज : कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कहां देखें मैच; क्या है टीम और पूरा शेड्यूल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).