Home हिंदी अमितेश कुमार ने संभाली नागपुर पुलिस कमिश्नर की कमान

अमितेश कुमार ने संभाली नागपुर पुलिस कमिश्नर की कमान

1195

नागपुर: आईपीएस अफसर अमितेश कुमार ने शुक्रवार को डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय से नागपुर पुलिस कमिश्नर की कमान संभाल ली. 1995 बैच के आईपीएस अफसर अमितेश कुमार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर शहर की कमान सौंपी गई है. 

अमितेश कुमार 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व वे राज्य खुफिया विभाग, मुंबई के सह आयुक्त पद पर कार्यरत थे. वे पदोन्नति पर नागपुर सीपी बनाए गए हैं. डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय का तबादला पुलिस महासंचालक कार्यालय, मुंबई में अपर पुलिस महासंचालक पद पर किया गया है.