Home CRPF #CRPF | आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता...

#CRPF | आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के लिए निकली सीआरपीएफ की साइकिल रैली

750

नागपुर ब्यूरो : भारत के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार के निर्देश अनुसार इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरपीएफ द्वारा गडचिरोली से केवड़िया तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. यह रैली 12 अक्टूबर को गडचिरोली से आरंभ हुई.

इस क्रम में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र नागपुर से केवड़िया तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को शनिवार, 16 अक्टूबर को सीआरपीएफ के एटीसी ग्राउंड पर हरी झंडी दिखाई गई. इस कार्यक्रम के दौरान नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी ने सीआरपीएफ की 15 सदस्यों की साइकिल टीम को हरी झंडी दिखाकर केवड़िया के लिए रवाना किया.

इस समय राष्ट्रीय तैराक श्रीमती राजेश्वरी जैन, सीआरपीएफ के डीआईजी पी आर जंभोलकर, क्षेत्रिय परिवार कल्याण संस्था ग्रुप केंद्र नागपुर की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति जंभोलकर, कुमुदिनी जंभोलकर, कंपोजिट अस्पताल के डीआईजी संतोष मिश्रा, एटीसी कमांडेंट सुभाष चंद्र, क्षेत्रिय परिवार कल्याण संस्था ग्रुप केंद्र नागपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती ओम प्रभा, 213 महिला बटालियन की कमांडेंट करुणा राय उप कमांडेंट संजय कुमार निर्मल सहाय्यक कमांडेंट राहुल भसारकर जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप द्विवेदी आदि उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम के दौरान 213 महिला बटालियन की महिला जवानों, एटीसी नागपुर के नव आरक्षियों एवं केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ नागपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मुख्य अतिथि ने सभी साइकिलिस्टो का अभिवादन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. सीआरपीएफ केंद्र नागपुर के डीआईजी पी आर जंभोलकर ने इस समय अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये.

आजादी का अमृत महोत्सव | हैदराबाद से नागपुर पहुंची साइकिल रैली का सीआरपीएफ ने किया स्वागत

 

Previous articleWC की बैठक | सोनिया गांधी का कपिल सिब्बल को जवाब- “मैं ही कांग्रेस की फुलटाइम प्रेसिडेंट”
Next article#Maha_Metro | अब कतार की झंझट से छुटकारा, टिकट के लिए महामेट्रो के मोबाइल ऐप पर क्यूआर कोड का करें उपयोग
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).