Home National WC की बैठक | सोनिया गांधी का कपिल सिब्बल को जवाब- “मैं...

WC की बैठक | सोनिया गांधी का कपिल सिब्बल को जवाब- “मैं ही कांग्रेस की फुलटाइम प्रेसिडेंट”

651

कांग्रेस (Congress) में जारी अंतर्कलह के बीच कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है. पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं. वहीं, बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है. दरअसल, सोनिया गांधी ने अपनी शुरुआती टिप्पणियों में कहा, ‘मैं फुल टाइम कांग्रेस अध्यक्ष हूं.’ वहीं, सोनिया ने कहा, ‘लखीमपुर-खीरी की चौंकाने वाली घटनाएं हाल ही में भाजपा की मानसिकता को दिखाती है कि वह किस तरह किसान आंदोलन को देखती है. ये दिखाती है कि भाजपा किसानों द्वारा अपने जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए इस दृढ़ संघर्ष से कैसे निपट रही है.’

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम (P Chidambaram) समेत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) भी पहुंचे हैं. वायनाड सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. कुल मिलाकर इस बैठक में 52 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिग्विजय सिंह समेत पांच वरिष्ठ नेता इसका हिस्सा नहीं हैं. बैठक को लेकर बताया गया है कि इसमें आने वाले विधानसभा चुनावों और पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

आजाद और सिब्बल ने लिखा था बैठक के लिए पत्र

पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने CWC की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए. सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए. CWC की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य वरिष्ठ नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो गए हैं.

CWC के सदस्यों में शामिल हैं ये नाम

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति में अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 20 सदस्य हैं. इसमें स्थायी आमंत्रित सदस्यों की संख्या 24 है, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या 9 है. वहीं, कार्यसमिति के सदस्यों में सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटनी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, गायखहिंगम, गुलाम नबी आजाद, हरीश रावत, भंवर जितेंद्र सिंह, केसी वेणुगोपाल, मलिकार्जुन खड़गे, ओमान चांडी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुवीर सिंह मीणा और तारिक अनवर शामिल हैं.

वहीं, स्थायी आमंत्रित सदस्यों में ए चेला कुमार, डॉ अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, अविनाश पांडे, भक्त चरणदास देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडू राव, एचके पाटील, जयराम रमेश, के मुनियप्पा, मानिकम टैगोर, मनीष चतरथ , मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन बंसल, प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अहमद करा और विवेक बंसल शामिल हैं. इसके अलावा, विशेष आमंत्रित सदस्यों में चिंता मोहन, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जी संजीवा रेड्डी, कुलदीप विश्नोई, लालजी देसाई (कांग्रेस सेवा दल)नीरज कुंदन (एनएसयूआई) सचिन राव श्रीनिवास बीवी (युथ कांग्रेस) और नीता डिसूजा शामिल हैं.

सीआरपीएफ जवान के हाथ से ट्रेन में छूटा डेटोनेटर से भरा बॉक्स, ब्लास्ट में 4 जवान घायल

Previous articleफडणवीसांची घणाघाती टीका । एकेकाळी शिवसेनेच्या मेळाव्यात विचारांचं सोनं लुटलं पण उद्धव ठाकरेंनी गरळ ओकली
Next article#CRPF | आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के लिए निकली सीआरपीएफ की साइकिल रैली
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).